लखीमपुर: अधिवक्ता ने तिकुनिया हिंसा केस में गवाह को 'खालिस्तानी' कहने के आरोपों को किया खारिज
लखीमपुर खीरी जिले का बहुचर्चित तिकुनिया हिंसा कांड (2021) की बीते दिनों सुनवाई के दौरान लखीमपुर में माहौल उस समय गरमा गया था जब गवाह बलजीत सिंह ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता अवधेश सिंह पर बीते दिन गंभीर आरोप लगाए थे। बलजीत सिंह का कहना था कि अधिवक्ता अवधेश सिंह ने उनके हाथ पर बने सिख समुदाय के धार्मिक प्रतीक ‘खंडा’ को देखकर उन्हें ‘खालिस्तानी’ कहकर संबोधित किया।