पंचकूला: नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन वर्कशॉप ब्रांच कालका ने रेलवे फाटक के पास टूटी सड़क ठीक करवाने की मांग की
कहा IOW से सड़क को ठीक करवाने पर जल्द होगी कार्रवाई मिला है आश्वासन। उत्तरी रेलवे मेंस यूनियन वर्कशॉप ब्रांच कालका नैरोगेज डीजल शेड कालका के पास रेलवे फाटक के दोनों और टूट चुकी सड़क और उसकी वजह से होने वाले हादसे के बारे में अवगत कराया है। इस सबंध में एनआरएमयू वर्कशॉप ब्रांच कालका के सेक्रेटरी प्रदीप कुमार ने उत्तर रेलवे कालका के आई ओ डब्ल्यू को एक मांग पत्र