मायापुर गांव निवासी चालिस वर्षीय मौलवी मांझी नामक एक व्यक्ति कि मौत हो गई है परिजनों ने बताया कि खेत में धानकटनी करते हुए अचानक ठंड लगने लगा परिजनों ने उसे मोड़ पर चिकित्सक के पास ले गया फिर रात में उसकी मौत हो गई परिजनों में कोहराम मच गया। घर में एक मात्र कमाउ सदस्य था