डंडई: डंडई में झमाझम बारिश से किसानों को राहत, यूरिया खाद की किल्लत अब भी चिंता का विषय
Dandai, Garhwa | Sep 16, 2025 डंडई प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार की देर शाम करीब 5:00 बजे हुई छम-छम बारिश ने किसानों को कुछ हद तक राहत जरूर दी, लेकिन धान की फसल को लेकर उनकी चिंता अभी भी बरकरार है। किसानों ने बताया कि बारिश से खेतों में नमी आई है और फसल सूखने से बच गई है, लेकिन असली संकट यूरिया खाद की कमी है। किसानों का कहना है कि अगर समय पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराया गया तो धान की फसल..