रतलाम नगर: गांव सेजावता के किसान कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे, ज़मीन हड़पने का लगाया आरोप
रतलाम जिला स्तरीय जनसुनवाई में गांव सेज़ावता के ग्रामीण जन काफी संख्या में पहुंचे कलेक्टट कार्यालय और शिकायत करते हुए बताया कि मुकेश परिहार वह बाबूलाल जाट के द्वारा किसाने की जमीनों को हड़प लिया है। और हमारी जमीन का बंटवारा भी नहीं हुआ है और उनके द्वारा नामांतरण भी करवा लिया गया है।