रामपुर मनिहारन: 17 साल 11 महीने बाद रामपुर मनिहारन तहसील को मिला स्थायी भवन, 12 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण
करीब 17 साल 11 महीने के लंबे इंतजार के बाद रामपुर मनिहारन तहसील को आखिरकार अपना स्थायी भवन मिल गया। सोमवार शाम औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने हवन-पूजन के साथ 12 करोड़ रुपये की लागत से बने इस नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार और यज्ञ के साथ हुई। राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने विधिवत पूजा-अर्चना की।