नवलगढ़: कुमावास में सहायक अभियंता कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण, विधायक विक्रम सिंह जाखल ने बदराणा जोहड़ पर दिया बयान
नवलगढ़ उपखंड के कुमावास गांव में मंगलवार को सहायक अभियंता कार्यालय के नए भवन का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजली निगम के चीफ इंजीनियर लक्ष्मणसिंह बुरड़क ने की। कार्यक्रम में विधायक विक्रमसिंह जाखल ने बदराणा जोहड़ को लेकर भी बड़ा बयान दिया।