मंदसौर: नापाखेड़ा और जोधापीपलिया के बीच ऊंट से टकराई कार, महिला यात्री घायल, कार हुई क्षतिग्रस्त
नापाखेड़ा और जोधापीपलिया के बीच कार टकराई ऊंट से , कार क्षतिग्रस्त कार में सवार यात्री महिला घायल। सोमवार की रात नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में नापाखेड़ा ओर जोधा पिपलिया के बीच बिल्लौद मार्ग पर ऊंट से एक कार टकरा गई।जिससे कार में सवार एक महिला घायल हो गई।सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाने की 112 पहुंची और महिला को अस्पताल पहुंचाया है।घटना तकरीबन साढ़े आठ बजे की है।