बिचौली हप्सी: नारकोटिक्स विंग ने विदेशी युवती को 31 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा, शहर में पहली बार कोकीन सप्लाई रैकेट का खुलासा
गिरफ्तार महिला लिंडा पिता अनाबा 25 वर्ष है, जो अफ्रीकी देश कोटे द’आइवोर की निवासी है। वह भारत में स्टूडेंट वीजा पर आई थी, लेकिन वीजा का गलत उपयोग करते हुए नालासोपारा (मुंबई) में रह रही थी। वहीं से वह देश के बड़े महानगरों में कोकीन की सप्लाई करने के संदेह में नारकोटिक्स विंग की रडार पर थी। टीम को इनपुट मिला था कि वह इंदौर में किसी खरीदार से संपर्क करने वाली ह