गुन्नौर: थाना धनारी के समीप किसान से रिश्वत लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया
जुनावई थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी किसान सुरेशचंद्र ने बताया कि विरासत दर्ज कराने के नाम पर लेखपाल ने 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत किसान सुरेशचंद ने मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम से की थी। जिसके बाद से एंटी करप्शन की टीम सतर्क थी। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे योजना के तहत लेखपाल को किया गिरफ्तार।