रजौली: रजौली में बड़ी कार्रवाई, 40 लोग गिरफ्तार, 42 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त, दो वाहन सीज
Rajauli, Nawada | Sep 19, 2025 रजौली के समेकित जांच चौकी रजौली पर उत्पाद विभाग की टीम ने बीती देर शाम और रात में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में 5 लोग शराब के साथ पकड़े गए जबकि 35 लोग शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने मौके से एक हुंडई सैंट्रो कार नंबर JH05W/7689 और एक होंडा सीबी शाइन बाइक नंबर BR02AK/9964 को जब्त किया,6बजे प्राप्त