बंशीधरनगर (नगर उंटारी): श्री बंशीधर नगर में 1500वें जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर भव्य जलसा आयोजित
श्री बंशीधर नगर में जुमला नौजवाने अशरफी कमिटी के तत्वावधान में दारुल उलूम समसिया कादरिया कोइन्दी परिसर में 1500वें जश्ने ईद मिलादुन्नबी और मौलाना असरफ हुसैन मिस्बाही के फातिहा-ए-चहल्लुम के अवसर पर एक भव्य जलसा आयोजित किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए और धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ सामाजिक एकता का संदेश भी दिया गया।