शामली: कैराना क्षेत्र में नलकूपों पर चोरी की वारदातों में पुलिस ने भूरा गांव निवासी व्यक्ति को सामान समेत किया गिरफ्तार
Shamli, Shamli | Sep 17, 2025 बुधवार शाम 7 बजे पुलिस कार्यालय शामली से बताया गया कि जनपद के कैराना क्षेत्र में विभिन्न तिथियों में नलकूपों पर चोरी की घटनाओं के संबंध में मुकदमें दर्ज कराए गए थे। पुलिस के मुताबिक नलकूपों पर चोरी के मामलों में गांव भूरा निवासी अनवर उर्फ बच्ची को गिरफ्तार कर कटा व जला हुआ तांबे का तार, खुर्पी, दरांती, तांबे के तार की गुच्छी व तांबे की कोयल बरामद हुई है।