परसिया: परासिया में दिव्यांग चिकित्सा मूल्यांकन शिविर आयोजित, 148 दिव्यांग बच्चे पहुंचे
जनपद शिक्षा केन्द्र परासिया द्वारा सोमवार को दिव्यांग बच्चों के लिये, चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन सेंट पाल स्कूल में आयोजित किया गया। शिविर में जिला शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा से ए.पी.सी. गजेन्द्र ठाकुर, बी.ए.सी. सोनिया सराठी, बंदना राय, विजेन्द्र राठौर, अमित मेहरा छिंदवाड़ा के साथ एम.आर.सी. निशा राय, राकेश नाग उपस्थित रहे। जनशिक्षक ने 5 बजे बताया।