बिल्सी: बदायूं जिले के अंबियापुर ब्लॉक के बमेढ़ गांव में मुख्य सड़क पर जल भराव और गंदगी होने के कारण ग्रामीणों का निकलना दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों ने शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने का आरोप लगाया है। बमेंड़ निवासी शांति देवी ने आरोप लगाते हुए बताया सड़क पर जल भराव और गंदगी के कारण गांव के लोगों को निकालने में काफी परेशानी होती है, कई बार लोग सड़क पर गिर कर