बीकानेर: राजस्थान और त्रिपुरा की याचिका कमेटियों की बैठक आयोजित, विधायक व्यास रहे उपस्थित
राजस्थान और त्रिपुरा विधानसभा की याचिका कमेटियों की बैठक बुधवार को राजस्थान विधानसभा परिसर में हुई। बीकानेर पश्चिम के विधायक तथा याचिका कमेटी के सदस्य जेठानंद व्यास ने इसमें भागीदारी निभाई। इस दौरान दोनों विधानसभाओं की कार्यशैली और अनुभवों का आदान-प्रदान किया गया। इस दौरान विधायक व्यास ने कमेटी के विचारार्थ आने वाले प्रकरणों और इनके निस्तारण के बारे में बताय