शेखोपुर सराय: बहिकट्ठा की विधवा बच्ची देवी राशन और आवास के बिना जीवन बिताने को मजबूर
बहिकट्ठा गाँव में रहने वाली वृद्ध विधवा बच्ची देवी गरीबी और उपेक्षा की मार झेल रही हैं। न उन्हें सरकारी राशन मिल रहा है, न हीं सिर छुपाने के लिए पक्का मकान। दो वक्त की रोटी के लिए उन्हें गाँव-घर में भटकना पड़ता है। उनकी एकमात्र बेटी भी ससुराल में आर्थिक तंगी झेल रही है, जिससे वह सहायता नहीं कर पा रही। मंगलवार 3:00 बजे बच्ची देवी ने बताया।