उज्जैन शहर: विक्रमनगर में तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत
रविवार रात को विक्रमनगर में एक युवक को तेज गति से दौड़ डंपर ने कुचल दिया। मौके पर ही प्रतापनगर पंवासा निवासी वीरेंद्र पिता दरबारसिंह पंवार की मौत हो गयी। मृतक नागझिरी उद्योगपुरी में स्थित अंगद वायर फैक्ट्री से ड्यूटी से बाइक से लौट रहा था। साथ में उसका भाई आकाश भी दूसरी बाइक से था। आकाश ने बताया कि वो विक्रमनगर में ब्रिज के पास थोड़ा आगे निकल गया। काफी देर त