ज्ञानपुर: ज्ञानपुर छात्रावास का औराई विधायक व भदोही सीडीओ ने किया निरीक्षण
भदोही जनपद ज्ञानपुर नगर स्थित छात्रावास का आज औराई भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर, भदोही सीडीओ यसवंत कुमार सिंह नें आज निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान विभिन्न कमरों में जाकर हॉस्टल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में छात्रों से जानकारी ली।