किशनी: नगर में चल रही रामलीला का मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया शुभारंभ, कमेटी ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया
नगर में चल रही रामलीला में शुक्रवार की देर रात्रि 10 बजे युवा रामलीला क्लब द्वारा राम विवाह,कैकई वरदान,दशरथ प्रतिज्ञा,राम वन गमन का मंचन किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन भाजपा नेता रामाशंकर तिवारी,व्यापारी नेता सुधीर गुप्ता और सुरेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व भगवान राम-लक्ष्मण,सीता की आरती कर किया,इस मौके पर मुख्य अतिथ समाजसेवी रामाशंकर तिवार......