अकबरपुर: अंबेडकरनगर में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रोडवेज की नई पहल, 38 में से 8 मिनी बसें मिलीं, गांवों को जोड़ेंगी
अंबेडकरनगर में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रोडवेज की नई पहल, 38 में से 8 मिनी बसें मिली, गांवों को तहसील और जिला मुख्यालय से जोड़ेंगी, मंगलवार को शाम 4:00 बजे करीब एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक रूट पर एक बस से सेवा आरंभ होगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर फेरे और बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी।