बरकागाँव: बड़कागांव में भिक्षाटन और नहाए खाए के साथ छठ महापर्व शुरू
25 अक्टूबर से लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू से हो गया।इस पर्व का समापन 28 अक्टूबर को होगा। चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय के साथ शुरू हुई।बड़कागांव के विभिन्न गांव व मोहल्लों छठ पूजा नहाय- खाया के साथ शुरू की गई।छठवर्ती आज माता छठ एवं सूर्य भगवान की आराधना कर कद्दू भात का सेवन किया।नहाय खाय के साथ शिक्षक चेतलाल राम, सरस्वती देवी ।