गड़हनी: स्कॉर्पियो ने शिक्षक को नहसी पशु मेला के पास मारी ठोकर, शिक्षक की हुई मौत
थाना क्षेत्र के नहसी पशु मेला के पास पेपर लाने जा रहे एक शिक्षक को पीछे से स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी जिसमें शिक्षक का इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं चाचा का ही हाथ टूट गया है इलाज चल रहा है।घटना शुक्रवार के सुबह 6:30 बजे की है पोस्टमार्टम के बाद दोपहर 2 बजे शव को गांव लाया गया जहां अंतिम संस्कार हुआ। शिक्षक के मौत से पूरे गांव में मातम है।