सोनकच्छ: शासकीय भूमि पर अवैध पट्टे जारी करने के मामले में थाना पीपलरवां पुलिस ने पूर्व सरपंच के पति को किया गिरफ्तार
Sonkatch, Dewas | Nov 17, 2025 सोनकच्छ तहसील के थाना पीपलरवां पर वर्ष 2024 में फरियादी राजेन्द्र सिंह यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद पीपलरवां द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि वर्ष 1996–1997 में ग्राम पंचायत पीपलरवां पर तत्कालीन सरपंच श्रीमती मनोरमा टेलर पत्नी देवनारायण टेलर निवासी पीपलरवां ने अपने सरपंच पद से हटने के बाद अपने पद का दुरुपयोग किया था जाँच में दोषी पाया गया।