सिलवानी: बम्होरी बस्ती में सियार घुसा, दो पर हमला कर खेतों में भागा, वन विभाग खोज में, सीसीटीवी में कैद
बम्होरी के रेंज चौराहा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सियार (लड़ड़ईया) ने लोगों पर हमला कर दहशत फैला दी। सियार ने पहले रफीक खान के पैर पर और बाद में सफदर खान के हाथ पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमले के बाद सियार खेतों की ओर भाग गया। सूचना पर रेंजर राहुल सिंह ठाकुर वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया।