भितरवार: भितरवार नगर परिषद भवन के सामने पार्षद का धरना, अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप
भितरवार नगर परिषद में वार्ड नंबर 5 के पार्षद जितेंद्र सिंह परिहार ने आज नगर परिषद भवन के सामने धरना दिया। परिहार ने अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल पर पक्षपात का आरोप लगाया है। परिहार ने थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र सोपा है। इलाके में नशा बेचने की भी शिकायत की। सीएमओ और एसडीओपी ने रखी अपनी बात।