बख्तियारपुर: माधोपुर गोलीबारी कांड के मुख्य आरोपी सोनेलाल यादव गिरफ्तार
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में बीते 03 दिसंबर को हुई गोलीबारी की घटना में बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 658/25 के मुख्य नामजद अभियुक्त सोनेलाल यादव को पुलिस ने 09 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर दबोच लिया। घटना के सह अभियुक्त सुरज कुमार पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है। घटना के संबंध मंगलवार की संध्या 6 बजे DSP आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि