गुण्डरदेही: गुंडरदेही नगर सहित विभिन्न गांवों में भक्त गुहा निषाद राज की जयंती धूमधाम से कलश शोभा यात्रा निकालकर मनाई गई
भगवान श्री राम प्रिय सखा निषाद राज की जयंती आज गुंडरदेही नगर सहित आसपास के विभिन्न गांव में धूमधाम से मनाया गया।पौराणिक ग्रंथों के अनुसार केवट भोईवंश का था तथा मल्लाह का काम करता था। केवट रामायण का एक खास पात्र है, जिसने प्रभु श्री राम को वनवास के दौरान माता सीता और लक्ष्मण के साथ अपने नाव में बिठा कर गंगा पार करवाया था।