शाहजहांपुर जनपद के बंडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 11:00 के लगभग एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बंडा–खुटार मार्ग पर आलमपुर पिपरिया गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में सैदापुर निवासी 25 वर्षीय अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।