खंडवा: ड्यूटी से लौट रहे पटवारी को आयशर ने रौंदा, दुर्घटना में हुई मौत
खंडवा में ओंकारेश्वर ड्यूटी से लौट रहे एक पटवारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। रास्ते में घोसली गांव के पास बाइक सवार पटवारी को आयशर गाड़ी ने टक्कर मारी दी। चपेट में आए पटवारी को सिर व सीने पर चोंटे आई, जिससे कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी बुधवार शाम 6 बजे के लगभग की है।