नागौद: भरहुत गांव में बीमारी से तंग आकर 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की
Nagod, Satna | Sep 14, 2025 भरहुत में रविवार के दिन सूने घर मे 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला का फांसी के फंदे में झूलता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली थी।खबर लगते ही सूचना की बिना पर थाना प्रभारी सतीश मिश्रा के निर्देशन में बीट प्रभारी सहयोगी स्टाफ के साथ पहुचे मौके पर और मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुटे।विवेचना के दौरान खुलासा हुआ है,कि बुजुर्ग ने बीमारी से तंग आ उठाया ऐसा कदम।