शाजापुर: शाजापुर-बिजाना जोड़ पर कार की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत
शाजापुर। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे शाजापुर बाईपास बिजाना जोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार कमल सिंह निवासी महूपूरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।