जलेसर: कस्बा अवागढ़ के मोहल्ला बनियान से घर के समीप खड़ी साइकिल की अज्ञात चोरों ने की चोरी, पीड़ित ने थाना पर की शिकायत
Jalesar, Etah | Jan 11, 2026 थाना अवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा अवागढ़ की मोहल्ला बनियान की रहने वाले हिमांशु प्रताप ने थाना अवागढ़ पर लिखित शिकायत करके बताया कि उसकी साइकिल घर की जमीन बाहर खड़ी थी तभी किसी अध्यक्ष चोर द्वारा चोरी कर ली गई उसका आरोप है पूर्व में भी कई मोहल्ले से मोटरसाइकिल एवं साइकलिंग चोरी हो चुकी है पुलिस से शिकायत करते हैं लेकिन पुलिस चोरों की तलाश नहीं करती है।