पीलीबंगा: गोलूवाला कस्बे में गुरुद्वारा कमेटी का विवाद गहराया, उग्र भीड़ मुख्य ग्रंथि को हटाने की मांग पर अड़ी रही
गोलूवाला कस्बे में स्थानीय गुरुद्वारा मेहताबगढ़ साहब की मुख्य सेवादार को हटाने की मांग पर गुरुद्वारा कमेटी के विवाद को लेकर शुक्रवार को एक बैठक बुलाई गई। बैठक में विवाद काफी गहरा गया। स्थानीय ग्रामीण में बाहर से आई सिख संगत ने बाबा हरिराम मंदिर प्रांगण में बैठक की। मौके पर सीओ करण सिंह, तहसीलदार नवीन गर्ग, सीआई रजनदीप कौर,sho हरबंस लाल ने वार्ता की।