तरहसी: श्री केदाल गांव में बिना सुरक्षा बदले जा रहे बिजली के तार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
तरहसी (पलामू)। प्रखंड के श्री केदाल गांव में इन दिनों बिजली विभाग की ओर से पुराने और जर्जर तारों को बदला जा रहा है। लेकिन इस काम में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। तार बदलने का कार्य कर रहे बिजली मिस्त्री और मजदूर बिना किसी सेफ्टी उपकरण के ऊंचे पोल पर चढ़कर काम कर रहे हैं। न तो उनके पास हेलमेट है, न दस्ताने और न ही सुरक्षा बेल्ट। इससे किसी भी समय बड़ी दुर्घट