हरनौत: कल्याण बीघा थाना पुलिस ने सागरपर गांव से लूटपाट के मामले में फरार एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
हरनौत के कल्याण बीघा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सागर पर गांव से लूटपाट के मामले में फरार चल रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। कल्याण बीघा थाना के नए अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने रविवार की शाम 6बजे बताया कि 2 सितंबर 2025 को थाना क्षेत्र के महतवर गांव के पास तीन-चार की संख्या में बदमाशों ने एक ई रिक्शा चालक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें बदमाशों ने,