सरधना: कालंद गांव रजबहे के निकट भैंसा बुग्गी और बाइक की भिड़ंत, इलाज के दौरान बाइक सवार की हुई मौत
सरधना थाना क्षेत्र के गांव कालंद रजबाहे के निकट तेज रफ्तार भैंसा बुग्गी और बाइक की ग्रंथ हो गई हादसे में बाइक पर सवार गांव कालंद निवासी 22 वर्षी अंकुश घायल हो गया घायल को जिला अस्पताल रेफर किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया अभी तक पोस्टमार्टम से व गांव नहीं पहुंचा है