शनिवार की सुबह 7 बजे मुरार थाना क्षेत्र के मनपा पुल के पास नहर में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने और खेतों की ओर जा रहे किसानों ने नहर में शव को तैरता हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया।