तरबगंज: अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, नवाबगंज सीमा से कड़ी जांच के बाद पैदल गए राहगीर
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के अयोध्या आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। नवाबगंज से अयोध्या पैदल जाने वाले राहगीरों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ा। सुरक्षाकर्मी राहगीरों के सामानों की तलाशी के बाद ही जाने दे रहे थे जिससे राहगीर परेशान भी रहे। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने मंगलवार शाम 5 बजे बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया।