रणथंभोर टाइगर रिजर्व के खेमचा कुंड क्षेत्र में एक बार फिर बाघ की शानदार मौजूदगी ने पर्यटकों का रोमांच बढ़ा दिया। गणेश परिक्रमा मार्ग, जॉन-2 क्षेत्र में बाघ का लगातार मूवमेंट बना हुआ है। इसी दौरान सफारी पर निकले पर्यटकों को बाघ के दीदार हो गए, जिससे सफारी का रोमांच चरम पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि गणेश परिक्रमा करने वाले पर्यटक जब इस मार्ग से गुजर रहे थे,