मिहोना: सुंदरपुरा रोड पर डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत
Mihona, Bhind | Sep 14, 2025 दरअसल शनिबार की रोज शाम करीब 7 बजे बिक्रम नामक युबक़ अपनी पत्नी रश्मि ओर बेटी काजल के साथ बाइक पर सबार होकर जा रहा था तभी तेज़ रफ़्तार आ रहे डम्पर क्र MP04 UB 2327 ने बाइक को टक्कर मार दी जिसकी बजह से बाइक पर सबार बिक्रम नामक युबक़ ओर उसकी बेटी काजल घायल हो गई और पत्नी रश्मि की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मिहोंना थाना पुलिस मौके पर पहुँची ओर