निवाई: वनस्थली निवाई प्लेटफार्म पर ट्रेन हादसे में विवाहिता की मृत्यु, शव का पोस्टमार्टम सोमवार दोपहर को हुआ
Niwai, Tonk | Nov 24, 2025 वनस्थली निवाई प्लेटफार्म पर रविवार की शाम को प्लेटफार्म पर पानी के लिए ट्रेन से उतर ने पर वही कुछ ही देर में ट्रेन चलने पर एक विवाहित महिला जो ट्रेन में सवार थी अचानक नीचे गिर गई। जिसकी पहचान श्रीमती सोनम पत्नी जसवंत सिंह केन जाटव निवासी जिला भरतपुर उम्र 29 वर्ष के रूप में की गई। वही आज सोमवार को परिजनों की आने के बाद करीब 2:30 बजे शव का पोस्टमार्टम किया गया