फतेहपुर: रामगढ़ शेखावाटी बाईपास पर हिसार से शादी का नाम लेकर आए एक व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस ड्यूटी मामले की जांच कर रही है
सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी बाईपास पर हिसार से शादी का नाम लेकर घर से निकले एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। सोमवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हिसार के रहने वाले भारत सैनी के रूप में हुई है जो घर से शादी का नाम लेकर निकला था। वहीं घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू कर दी है।