मिल्कीपुर: दीपावली के पूर्व कुमारगंज समेत मिल्कीपुर क्षेत्र की बाजारों में छाई रौनक, दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है
रविवार को मिल्कीपुर क्षेत्र की बाजारों में रौनक दिखाई पड़ने लगी है। शाम 5बजे के करीब नगर पंचायत कुमारगंज में चूरा, मूर्तियां, मिठाई, व अन्य प्रतिष्ठानों पर काफी अच्छी भीड़ देखने को मिली। दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजाए हुए है। सोमवार को दीपावली का त्योहार होने के नाते बाजारों में खरीद फरोख्त करने वाले की भीड़ है।