डुमरी: आशा की तीर्थ यात्रा वर्ष के तहत जुबली क्रूस नवाडीह चर्च पहुंचा, शोभायात्रा निकाली गई
Dumri, Gumla | Nov 1, 2025 आशा की तीर्थ यात्रा वर्ष के तहत जुबली क्रूस को नवाडीह चर्च पहुंचा।नवाडीह क्रूस चौक पर धर्मावलंबियों ने अगरबत्ती और फूल अर्पित कर पवित्र क्रूस का स्वागत किया। जुलूस के रूप में नाचते-गाते श्रद्धालु क्रूस को लेकर चर्च तक पहुंचे। चर्च में रोजरी बिनती और मिस्सा पूजा आयोजित की गई, जिसका संचालन फादर इमानुएल कुजूर ने किया। उनके साथ फादर पिंगल कुजूर आदि रहे मौजूद।