फर्रुखाबाद: एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी में करीब 10,000 पैकेट आलू की हुई आवक, आलू का भाव ₹401-511 प्रति पैकेट रहा
फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र में स्थित एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी में शुक्रवार को करीब 10,000 पैकेट आलू की आवक हुई है। आलू का भाव स्थिर रहा। शुक्रवार को आलू की बिक्री ₹401 से लेकर 511 रुपए प्रति पैकेट हुई। जबकि बीते दिन भी ₹400 से ₹511 प्रति पैकेट के बीच बिक्री हुई है। बिहार से आलू की डिमांड ज्यादा आई है। जिसकी वजह से एक-दो दिन में आलू का भाव बढ़ने की ...