तरबगंज: वजीरगंज के गेडसर में अनियंत्रित बाइक सवार की खजूर के पेड़ से भिड़कर हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
वजीरगंज थानाक्षेत्र के गेडसर अहिरन पुरवा मोड़ पर गुरुवार देर रात्रि अनियंत्रित बाइक सवार रमचेरापुर निवासी राहुल शर्मा 26 वर्ष की खजूर के पेड़ से भिड़कर दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक कोंड़र चौराहे पर स्थित शराब की दुकान पर सेल्समैन था।रात में दुकान बंद करने के बाद अपने सहयोगी परसिया निवासी को उसके घर छोडने गया था।गेड़सर के अहिरन पुरवा मोड पर अचानक अनियंत्रित हो गया