मुगलसराय: मुगलसराय के जायसवाल भवन परमार कटरा में दुर्गा पूजा मेले को देखने उमड़ रहा जन सैलाब, दूर-दराज से दर्शन करने पहुंच रहे लोग
मुगलसराय के जायसवाल भवन परमार कटरा में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा मेले का आयोजन हुआ, यहां 60 साल बाद एक अनोखा और आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या दूर दराज से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। मंगलवार दोपहर 03 बजे समिति व स्थानीय लोगों के बताया की लगभग छह दशकों के बाद इतना विशिष्ट और अनूठा दुर्ग पंडाल बना हुआ है।