भांडेर: ग्राम कुरगाँव में अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, भैंस व पड़िया की दर्दनाक मौत, लाखों का नुकसान
पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरगाँव में अज्ञात कारणों के चलते एक कच्चे घर में आग लग गई। जिससे कच्चे घर बंधी एक भैंस व पड़िया की आग में जलने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया गया। शनिवार दोपहर 03 बजे पीड़ित नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे कच्चे घर में आग किन कारणों से लगी यह अभी पता नही है।