हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस ने PAC के साथ सड़क पर उतरकर 2 घंटे में 305 वाहनों की जांच की, 26 के चालान, स्कूल वाहनों की भी हुई जांच
मंगलवार दोपहर 3 बजे से ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में PAC के साथ सड़कों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान तमाम स्कूल वाहनों, मॉडिफाइड वाहनों और बिना लाइसेंस चल रहे वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई। 26 के चालान काटते हुए पुलिस ने आधा दर्जन वाहन सीज किए। PAC की मौजूदगी के चलते विरोध करने वालों की एक ना चली, सभी को यातायात पालनके निर्देश दिए गए।